Explore

Search

July 12, 2025 8:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

मैरवा : इंडिया खेलो फुटबॉल सीजन-5 का ट्रायल रविवार से, 150 बालिका खिलाड़ी लेंगी भाग

मैरवा : इंडिया खेलो फुटबॉल सीजन-5 का ट्रायल रविवार से, 150 बालिका खिलाड़ी लेंगी भाग
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी में ऐतिहासिक महिला फुटबॉल चयन शिविर

मैरवा (सिवान) : इंडिया खेलो फुटबॉल (आईकेएफ) सीजन-5 के तहत महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आज शनिवार को रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के मैदान में शुरू हो गया। यह पहला मौका है जब देश में इतनी बड़ी फुटबॉल चयन प्रतियोगिता महिलाओं के लिए, महिलाओं द्वारा आयोजित की जा रही है।

ट्रायल की प्रभारी सलमा खातून ने बताया कि इस चयन शिविर में अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17 आयु वर्ग की लगभग 150 बालिका खिलाड़ी भाग ले रही हैं। यह ट्रायल सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा।

आईकेएफ संस्था का उद्देश्य ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चयन कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी बनाना है। यह चयन तीन चरणों में होता है — ग्रासरूट स्तर, जोनल स्तर और फिर राष्ट्रीय स्तर। राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को विदेशी प्रशिक्षकों व नामी क्लबों के कोचों द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है।

प्रतियोगिता के सुचारू संचालन हेतु आरएलबीएसई फाउंडेशन के समन्वयक कृष्ण कुमार सिंह की देख-रेख में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी – खुशबू कुमारी, शिबू कुमारी, नीतू कुमारी, प्रिया कुमारी यादव, निभा कुमारी, सबरा खातून, श्रुति कुमारी, खुशी कुमारी, सोनाली कुमारी, निक्की कुमारी, पूजा कुमारी, वैष्णवी कुमारी, रिया कुमारी, सिंधु कुमारी और सलमा खातून शामिल रहीं। ये सभी वरिष्ठ खिलाड़ी चयन समिति की सदस्य हैं।

 

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर