प्रधानमंत्री मोदी के सिवान आगमन को लेकर श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने की प्रेसवार्ता, बोले – “ऐतिहासिक होगा यह कार्यक्रम”
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सिवान में पहली बार आएंगे प्रधानमंत्री, श्रमिकों में है खास उत्साह
सिवान : बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री श्री संतोष सिंह ने शुक्रवार को जिला परिषदन भवन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन 20 जून को सिवान की धरती पर होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री पहली बार सिवान आ रहे हैं, ऐसे में यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होने जा रहा है।
मंत्री ने कहा, “मैं श्रम मंत्री हूं और जब मैं सिवान के गांवों में गया तो श्रमिक भाइयों से मिला। उनका कहना है कि मोदी जी वो प्रधानमंत्री हैं जो सफाईकर्मियों का पैर धोते हैं, उनके साथ बैठकर भोजन करते हैं और श्रमिकों की चिंता करते हैं।” उन्होंने भावुक अंदाज में कहा, “देश की जनता मोदी जी को अपने भाई, बेटे, प्रधान सेवक और सैनिक के रूप में देखती है।”
मंत्री ने सिवानवासियों से अपील करते हुए कहा कि यह अवसर सिवान के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होगा, इसलिए सबको इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ता इस भव्य आयोजन की तैयारी में जुटे हैं।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सत्यम सिंह, वरिष्ठ नेता अजय पासवान, देवेंद्र गुप्ता, भाजपा मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, नेता अनुरंजन मिश्रा, संतोष रावत समेत कई नेता मौजूद रहे।
