पुलिस पर पिस्टल तानने के मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर न्यायालय ने लगाई रोक
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
तेलकथू कांड में फरार संतोष पांडेय और मंतोष पांडेय को कोर्ट से राहत, दो अभियुक्त पहले ही जा चुके हैं जेल
हसनपुरा (सिवान) : एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथू गांव में डायल 112 की पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज और पिस्टल तानने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को कोर्ट से राहत मिली है। संतोष पांडेय व मंतोष पांडेय की गिरफ्तारी पर न्यायालय ने विधिसम्मत रोक लगा दी है।
यह मामला 10 मई की रात लगभग 10:30 बजे का है, जब डायल 112 की टीम एक इवेंट पर गई थी। वहीं तैनात सअनि अविनाश कुमार के साथ चार अभियुक्तों द्वारा पहले गाली-गलौज की गई और फिर पिस्टल तान दी गई। इसके बाद सअनि द्वारा चारों के विरुद्ध कांड संख्या 162/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपित मोटा मियां और सेराज मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि संतोष पांडेय और मंतोष पांडेय फरार चल रहे थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर ही रही थी कि इसी बीच कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी।
