प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने को जनसंपर्क अभियान तेज
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
मुकेश बंटी के नेतृत्व में आम नागरिकों को दिया गया आमंत्रण, डोर टू डोर अभियान जारी
सिवान: 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिवान आगमन को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मखदूम सराय सहित विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया।
इस अभियान के तहत लोगों को आमंत्रण पत्र देकर 20 जून को होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम में चलने की अपील की गई। पचलखी बाजार क्षेत्र में भी स्थानीय नागरिकों को आमंत्रित करते हुए रैली में भाग लेने का आह्वान किया गया।
मुकेश कुमार बंटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के साथ बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए जो संकल्प लिया है, उसका परिणाम अब ज़मीन पर दिखने लगा है। 2014 के पहले योजनाएं केवल कागजों तक सीमित रहती थीं, लेकिन अब योजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी होती हैं।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद विमान हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मौके पर रामाधार तिवारी, अमित कुमार, सोनू, उमेश प्रधान, शैलेंद्र सिंह, पंकज सिंह, मुकुल पटेल, आनंद वर्मा, हीरालाल राम, अजीत कुमार, कमलेश्वर सिंह, अर्जुन गुप्ता, नीरज पटेल, विनय सोनी समेत कई लोग उपस्थित रहे।
