अहमदाबाद विमान दुर्घटना से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति : डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
241 यात्रियों की मौत पर गहरा शोक, भाजपा ने स्थगित किया सम्मान समारोह
भगवानपुर हाट (सिवान) : एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट दुर्घटना में 241 यात्रियों और पायलट की मौत को लेकर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। इस हृदयविदारक हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए भाजपा के वरीय नेता एवं सवर्ण आयोग के अध्यक्ष डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यह राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी का नाम सामने आने से यह त्रासदी और भी गहरी हो गई है।
उन्होंने कहा कि विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो अत्यंत आश्चर्यजनक और दुखद है। उन्होंने इस घटना से स्तब्ध और अत्यंत व्यथित होने की बात कही तथा प्रभावित परिवारों को धैर्य रखने का संदेश दिया।
इस दुखद परिस्थिति को देखते हुए भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के निर्देश पर शुक्रवार को भगवानपुर हाट प्रखंड के बिलासपुर में पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता हर्ष अनुज द्वारा आयोजित सम्मान सह अभिनंदन समारोह को स्थगित कर दिया गया है।
