Explore

Search

July 10, 2025 3:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

दारौंदा : दहेज में ₹5 लाख नहीं मिलने पर नवविवाहिता सुधा कुमारी की फांसी लगाकर हत्या, नौ नामजद

दहेज में ₹5 लाख नहीं मिलने पर नवविवाहिता सुधा कुमारी की फांसी लगाकर हत्या, नौ नामजद
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

दारौंदा के पूर्वी हड़सर में ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप, पति प्रीतम कुमार मांझी हिरासत में

दारौंदा (सिवान): दहेज प्रथा ने एक और नवविवाहिता की जान ले ली। थाना क्षेत्र के पूर्वी हड़सर गांव में सोमवार की शाम दहेज में ₹5 लाख नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने नवविवाहिता सुधा कुमारी की फांसी लगाकर हत्या कर दी।

घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंखे से उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतका की पहचान पूर्वी हड़सर निवासी प्रीतम कुमार मांझी की पत्नी तथा गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी सत्येंद्र मांझी की पुत्री सुधा कुमारी (विवाहिता, उम्र लगभग 20 वर्ष) के रूप में हुई है।

सुधा की मां लीलावती देवी के आवेदन पर मृतका के पति प्रीतम कुमार मांझी, ससुर लालमन मांझी, सास शांति देवी, भैसुर मुन्ना मांझी, मनोज मांझी, ननद, गोतनी सहित कुल 9 लोगों को नामजद किया गया है।

लीलावती देवी ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी 2 जून को पूर्वी हड़सर निवासी प्रीतम कुमार मांझी से हुई थी। शादी में सामर्थ्यानुसार दहेज भी दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष ₹5 लाख की अतिरिक्त मांग कर रहा था।

सुधा को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। 9 जून की शाम उसकी हत्या कर पंखे से लटका दिया गया। सूचना पर जब मायके पक्ष के लोग पहुंचे तो शव फंदे से लटकता पाया गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति प्रीतम कुमार मांझी को हिरासत में ले लिया है और अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी आरोपित घटना के बाद से फरार हैं।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर