प्रधानमंत्री के सिवान दौरे को लेकर डीएम ने लिया स्थल का जायजा
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
पचरुखी के जसौली खर्ग गांव में 20 जून को प्रस्तावित पीएम कार्यक्रम की तैयारी तेज, अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश
सिवान: प्रधानमंत्री के 20 जून को संभावित सिवान दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने पचरुखी प्रखंड के जसौली खर्ग गांव स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर चल रहे कार्यों में तेजी लाने का सख्त आदेश दिया।
डीएम ने सभा स्थल, डी-एरिया, आवागमन मार्ग, बैरिकेडिंग, हेलीपैड सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का पैदल निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली और उन्हें चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को स्पष्ट और विस्तृत निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान डीडीसी मुकेश कुमार, डीसीएलआर शाहबाज़ खान, एसडीओ सदर सुनील कुमार, यातायात डीएसपी शैलेश प्रीतम, प्रभारी डीटीओ रवि रंजन, पचरूखी बीडीओ वैभव शुक्ल, सीओ अमित कुमार और थानाध्यक्ष सन्नी कुमार रजक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
