Explore

Search

July 16, 2025 8:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार एमआर मुन्ना चौधरी की मौत

तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार एमआर मुन्ना चौधरी की मौत
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सरसर गांव के पास हुआ हादसा, चिकित्सक से मिलने जा रहे थे गोपालगंज

सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव के समीप मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (एमआर) की मौत हो गई। तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के ओझा के बढ़ेया गांव निवासी दल चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र मुन्ना चौधरी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, मुन्ना चौधरी मेडिकल रिप्रजेंटेटिव का कार्य करते थे और मंगलवार की शाम किसी चिकित्सक से मिलने गोपालगंज की ओर जा रहे थे। तभी सरसर गांव के पास तेज गति से आ रही एक पिकअप ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।

सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसरा है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर