सिवान: ट्रक और पिकअप की टक्कर में चालक समेत तीन की मौत, अफराद मोड़ के पास हुआ हादसा
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
मुजफ्फरपुर से आम लाकर लौट रहे थे व्यापारी, मौके पर दो की मौत, तीसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम
महाराजगंज (सिवान): थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के समीप सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिकअप और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतकों की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी 45 वर्षीय फल व्यवसायी भोला साह, आंदर निवासी 45 वर्षीय अली हुसैन और संजलपुर निवासी 30 वर्षीय पिकअप चालक अरविंद कुमार गोड़ के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, भोला साह और अली हुसैन मुजफ्फरपुर से आम की खरीदारी कर पिकअप वाहन से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे अफराद मोड़ के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से उनकी पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि भोला साह और अली हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को पिकअप से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
