जामो में ज्वेलरी दुकान में हथियारबंद लूट, एक बदमाश तौसीफ रज़ा पकड़ाया, दो फरार
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
ग्रामीणों ने दिखाई दिलेरी, हवाई फायरिंग के बीच एक लुटेरे को पकड़ कर पीटा, लोडेड पिस्टल और चाकू बरामद
सिवान: जामो थाना क्षेत्र के डुमरी बाजार में मंगलवार को दिनदहाड़े एक आभूषण दुकान में लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने अमन ज्वेलर्स पर धावा बोलते हुए करीब पांच लाख रुपये मूल्य के 60 ग्राम सोने और चांदी के गहने लूट लिए। लूट के बाद भागते वक्त बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की।
सूचना मिलते ही जामो थानाध्यक्ष अभिनंदन यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के चंगुल से बदमाश को कब्जे में ले लिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के भदाय निवासी तौसीफ रज़ा के रूप में हुई है। उसके पास से एक लोडेड पिस्टल और चाकू भी बरामद किया गया।
घटना के संबंध में बताया गया कि दुकानदार काशीनाथ साह अपनी दुकान में बैठे थे तभी तीन युवक मुंह ढंके हुए बाइक पर सवार होकर पहुंचे और हथियार दिखाकर करीब 60 ग्राम सोने व चांदी के आभूषण लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने दुकानदार से मारपीट भी की।
काशीनाथ साह के शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार और ग्रामीण बदमाशों के पीछे दौड़े। इसी दौरान लुटेरों ने जान बचाने के लिए फायरिंग की, लेकिन एक युवक तौसीफ रज़ा को पकड़ लिया गया। दो अन्य बदमाश फरार हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमितेश कुमार और महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की बहादुरी की सराहना की।
पुलिस ने बताया कि फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पीड़ित दुकानदार ने थाने में आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद डुमरी बाजार और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।
