Explore

Search

July 16, 2025 8:14 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

शादी से लौटते वक्त सराय थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, मृतक अमन कुमार सहलौर गांव का निवासी

सिवान: सराय थाना क्षेत्र के मटुक छपरा गांव के समीप सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवक एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे।

मृतक की पहचान सहलौर गांव निवासी राज नारायण सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक मृतक का मित्र बाबुद्दीन है, जो उसी गांव का निवासी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक बाइक से शहर के तरवारा मोड़ स्थित एक होटल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में मटुक छपरा गांव के पास मुख्य सड़क पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में बाइक चला रहे अमन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा बाबुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही सराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर