90 लाख की जब्त शराब पर चला रोड रोलर, जिला प्रशासन ने किया नष्ट
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सिवान पुलिस लाइन में भारी मात्रा में शराब विनष्ट, 159 कांडों से जुड़ी थी जब्ती
सिवान: जिले में शराबबंदी को लेकर प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। सोमवार को सिवान पुलिस लाइन परिसर में जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर करीब 90 लाख रुपए मूल्य की जब्त शराब की बोतलों को रोड रोलर से नष्ट कर दिया गया। इस अभियान की निगरानी प्रभारी उत्पाद अधीक्षक सह इंस्पेक्टर गणेश चंद्रा, सदर सीओ (मजिस्ट्रेट के रूप में), डीएसपी पुलिस लाइन और उत्पाद निरीक्षक ने की।
बताया गया कि यह शराब जिले के विभिन्न थानों और उत्पाद विभाग के कुल 159 मामलों से जुड़ी थी, जिसमें कुल 17520.595 लीटर शराब शामिल थी।
नगर थाना, मुफस्सिल थाना, महादेवा ओपी, जीआरपी समेत अन्य थानों के थानाध्यक्ष जब्त शराब लेकर मौके पर पहुंचे थे।
उत्पाद अधीक्षक गणेश चंद्रा ने जानकारी दी कि पुलिस द्वारा जब्त 78 मामलों में कुल 3015.100 लीटर देशी और 4920.285 लीटर विदेशी शराब थी, वहीं उत्पाद विभाग के मामलों में 3666.760 लीटर देशी और 5985.210 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई थी।
विनिष्टीकरण का कार्य देर रात तक चला। अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले भी जिले में हजारों लीटर शराब की बोतलों को इसी तरह नष्ट किया गया था, जिसकी कीमत करोड़ों में थी।
