प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक, मंत्री मंगल पांडेय ने दिए सख्त निर्देश
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
जसौली में प्रस्तावित सभा की तैयारियों की हुई समीक्षा, प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम और एसपी रहे मौजूद
सिवान : आगामी 20 जून को पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित आगमन को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने की। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाई। मंत्री ने निर्देश दिया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं।
बैठक में सारण प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन, पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार, जिला एवं अनुमंडल स्तर के अधिकारी, कोषांग के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, पेयजल, स्वास्थ्य व्यवस्था, आमंत्रण प्रबंधन, मीडिया समन्वय आदि विषयों की विस्तृत समीक्षा की गई।
मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा सिवान के लिए ऐतिहासिक अवसर है और जिला प्रशासन को इसे पूरी गरिमा और गंभीरता से लेना चाहिए।
