प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एनडीए की हुई बैठक, 20 जून की रैली को बताया ऐतिहासिक अवसर
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सारण प्रमंडल स्तरीय बैठक में भाजपा-जदयू नेताओं ने की व्यापक तैयारी, हर बूथ तक पहुंचेंगे तीन लाख निमंत्रण पत्र
सिवान : आगामी 20 जून को सिवान के जसौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा को लेकर सोमवार को एनडीए सारण प्रमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल, स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और बिहार भाजपा प्रभारी भीखूभाई दलसानिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच संचालन जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की यह सभा ऐतिहासिक होगी। हर कार्यकर्ता को पूरे समर्पण के साथ घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र देना है। इससे लोगों में सम्मान की भावना जगेगी।” उन्होंने बताया कि तीन लाख निमंत्रण पत्र हर बूथ स्तर तक पहुंचाए जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि “बिना चुनाव के प्रधानमंत्री का पहली बार सिवान आगमन हो रहा है। वे यहां वोट नहीं, विकास का उपहार देने आ रहे हैं।”
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सिवान की धरती को नमन करते हुए कहा कि “यह मिट्टी संघर्ष और समर्पण की प्रतीक है, इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए हम एकजुट हैं।”
बैठक में एनडीए नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जब एक मंच पर आते हैं, तब कार्यक्रम इतिहास रचता है और इस बार भी वैसा ही होने जा रहा है।
बैठक में प्रमुख रूप से भीखूभाई दलसानिया, गोपालगंज सांसद आलोक कुमार सुमन, मंत्री जनक, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, विधायक देवेश कांत सिंह, सुनील कुमार, कृष्णा कुमार मंटू, अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, कुसुम देवी, राम प्रवेश राम, जनक सिंह, रामसेवक सिंह, कविता सिंह, रमेश सिंह कुशवाहा, रणधीर सिंह, मनोज कुमार सिंह, संजय पांडेय और ज्ञान चंद्र मांझी समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
