मौलाना तुफैल कादरी पहुंचे सिवान, मौलाना इमरान से की शिष्टाचार भेंट
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
प्रधानमंत्री की आगामी सभा की तैयारियों के बीच अल्पसंख्यक आयोग सदस्य का निजी दौरा, तरवारा में हुई चाय पर चर्चा
सिवान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 20 जून को सिवान के जसौली में संभावित जनसभा को लेकर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, भाजपा नेता और पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना तुफैल कादरी इन दिनों सिवान दौरे पर हैं।
इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को तरवारा स्थित काज़ी टोला में ऑल मदरसा युवा शिक्षक संघ, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना इमरान के आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मौलाना इमरान ने आयोग सदस्य बनने पर मौलाना तुफैल कादरी को शॉल और गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया।
मौलाना इमरान ने स्पष्ट किया कि यह मुलाकात पूरी तरह निजी थी और इसका किसी भी प्रकार से राजनीति से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, “हमने व्यक्तिगत संबंधों के तहत उन्हें सम्मानित किया है। यह शुद्ध सामाजिक और शिष्टाचार भेंट थी।”
दोनों के बीच चाय पर घंटों चर्चा हुई, जिसमें शिक्षा, सामाजिक सुधार और मदरसा शिक्षकों से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
इस मौके पर मौलाना तुफैल कादरी ने कहा कि सकारात्मक संवाद ही समाज को जोड़ने का माध्यम होता है। उन्होंने मौलाना इमरान की शिक्षा और समाज के प्रति सक्रियता की सराहना की।
कौन हैं मौलाना इमरान?
मौलाना इमरान बिहार के उभरते हुए युवा इस्लामी शिक्षाविद हैं और ऑल मदरसा युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वे मदरसा शिक्षा में सुधार, युवा शिक्षकों के अधिकार और सामाजिक समरसता को लेकर लगातार प्रयासरत हैं।
