पकड़ी बाजार में किराए के मकान से लाखों की चोरी, अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
विदाई समारोह में गए थे घरवाले, लौटने पर टूटा मिला ताला, नकदी-सोना-उपकरण सब ले उड़े चोर
हसनपुरा (सिवान): एमएच नगर थाना क्षेत्र के पकड़ी बाजार में एक किराए के मकान से लाखों की चोरी की वारदात सामने आई है। इस संबंध में महुअल महाल शेखपुरवा निवासी धनंजय मांझी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह “डांस एंड ड्रामा पार्टी” के नाम से पकड़ी बाजार में एक किराए के मकान में रहकर कार्य करते हैं। 7 जून की रात वे अपने दल के साथ ग्यासपुर विदाई समारोह में प्रस्तुति देने गए थे। जब 8 जून की सुबह लौटे तो देखा कि मकान का बाहर का लाइट सिस्टम बंद था और अंदर का दरवाजा टूटा हुआ था।
घर के भीतर घुसते ही वे दंग रह गए, क्योंकि दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी और नकदी ₹1,55,000, गले की सोने की चेन, कान के झुमके, चांदी का पाजेब, तीन चांदी के ब्रेसलेट, वीवो मोबाइल, एक केवी का मोटर, 3000 वाट की एंपलीफायर मशीन, और अन्य कीमती सामान चोरी हो चुके थे।
धनंजय मांझी ने कहा कि यह घटना सुनियोजित लगती है क्योंकि चोरों ने उस समय को चुना जब पूरा परिवार बाहर था। घटना की जानकारी मिलते ही एमएच नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
