हुसैनगंज में महिला के घर में घुसकर मारपीट व लूट, छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
हुसैनगंज (सिवान): थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में एक महिला ने पड़ोसी के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने, गाली-गलौज करने तथा नकदी और आभूषण लूटने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ओमशीला देवी ने इस संबंध में हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर बृजानंद यादव समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आवेदन में पीड़िता ने बताया कि बीते एक सप्ताह से पड़ोसी मोबाइल चोरी का बहाना बनाकर लगातार गाली-गलौज कर रहे थे। 28 मई को जब उनके पति काम पर गए हुए थे, तभी बृजानंद यादव अपने स्वजनों के साथ घर में घुस आए और गाली देते हुए पीड़िता व उनकी बेटियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
इतना ही नहीं, उन्होंने मोबाइल खोजने के बहाने पीड़िता की गुमटी तोड़ दी और उसमें रखे 50 हजार रुपये नकद, सोने का मंगलसूत्र, कान की बाली, नथुनी और चांदी की पायल चोरी कर ली।
घटना के बाद पीड़िता ने स्थानीय थाना को सूचित किया। मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि छह आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
