युवाओं के दिल में जगह बना रहा जनसुराज, बड़े दलों के नेता भी दिखा रहे रुचि
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
जीरादेई (सिवान): प्रखंड क्षेत्र के दौरे पर निकले जनसुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता डा. कृष्ण कुमार सिंह ने रविवार को कहा कि जनसुराज युवाओं के दिलों में तेजी से जगह बना रहा है। उन्होंने स्थानीय युवाओं से संवाद करते हुए बताया कि जनसुराज एकमात्र ऐसा राजनीतिक मंच है जो युवाओं के हित में न सिर्फ सोचता है, बल्कि उन्हें सक्रिय रूप से राजनीति में भागीदारी का अवसर भी देता है।
डा. सिंह ने बताया कि आज बिहार के हजारों युवा जनसुराज से जुड़कर कार्य कर रहे हैं, जिससे उनकी न सिर्फ बेरोजगारी कम हो रही है बल्कि उन्हें राजनीति की गहरी समझ भी मिल रही है, जो भविष्य में उनके लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और युवाओं का पलायन जैसे गंभीर मुद्दों का समाधान जनसुराज के पास है।
उन्होंने दावा किया कि आज हर तबके के युवा जनसुराज से जुड़ रहे हैं और अब तो बड़े-बड़े राजनीतिक दलों के नेता भी जनसुराज में शामिल होने को उत्सुक दिख रहे हैं। जीरादेई क्षेत्र की राजनीतिक दिशा और दशा तय करने में अब जनसुराज की अहम भूमिका होगी।
डा. सिंह ने यह भी बताया कि कई ऐसे संभावित उम्मीदवार, जो अभी अन्य दलों में सक्रिय हैं, वे भी जनसुराज से संपर्क साध रहे हैं ताकि आगामी चुनाव में जनसुराज का टिकट हासिल कर सकें। इससे यह स्पष्ट होता है कि जनसुराज का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
