Explore

Search

July 12, 2025 8:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

लकड़ी नबीगंज : क्रिकेट खेलने के विवाद में बैट-विकेट से हमला, तीन युवक गंभीर रूप से घायल

क्रिकेट खेलने के विवाद में बैट-विकेट से हमला, तीन युवक गंभीर रूप से घायल
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

लकड़ी नबीगंज (सिवान): थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में शनिवार की शाम क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद पड़ोसियों ने बैट और विकेट से हमला कर तीन युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना में घायल युवकों की पहचान जलालपुर निवासी काशीनाथ राय के पुत्र नीरज कुमार, संजय राय का पुत्र रतनजोत राय और जयप्रकाश प्रसाद का पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम के समय तीनों युवक गांव में क्रिकेट खेल रहे थे, तभी पड़ोस से कुछ लोग आकर उनसे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने बैट और विकेट से ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट के बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नबीगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर