Explore

Search

July 16, 2025 7:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भगवानपुर हाट : गर्भवती महिला की हत्या के मामले में पति समेत छह पर प्राथमिकी, एक गिरफ्तार

गर्भवती महिला की हत्या के मामले में पति समेत छह पर प्राथमिकी, एक गिरफ्तार
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

भगवानपुर हाट (सिवान): थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में शुक्रवार को गर्भवती महिला प्रीति कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद मृतका के पिता कृष्णा महतो (सिपार, बसंतपुर) द्वारा भगवानपुर थाना में दामाद समेत छह लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

प्रीति कुमारी के पिता ने अपने आवेदन में बताया कि उनकी पुत्री गर्भवती थी और उसे दहेज में बाइक तथा तीन लाख रुपये की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या गला दबाकर की गई।

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति पप्पू महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राथमिकी में जिन अन्य पर नामजद आरोप लगाया गया है, वे हैं—भैसुर धीरज कुमार, देवर रोहित कुमार और मोहित कुमार, ननद शिल्पी कुमारी तथा सास रामरती देवी। सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। इस पूरे मामले की निगरानी स्वयं एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने की, जिन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर