रितेश हत्याकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी तेज
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
महाराजगंज (सिवान): थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी रितेश पटवा हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने दबिश तेज कर दी है। लेकिन अब तक सभी आरोपी घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
इस संबंध में एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बीच, हमले में गंभीर रूप से घायल रितेश के भाई विकास पटवा का इलाज गोरखपुर में जारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पटवा परिवार और उनके पट्टीदारों के बीच वर्षों से विवाद चला आ रहा था। आपसी रंजिश का ही नतीजा है कि बीते दो वर्षों में दोनों पक्षों से एक-एक युवक की हत्या हो चुकी है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि पहले एक परिवार जेल गया, अब दूसरा परिवार भी घटना के बाद जेल जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पांच जून की देर शाम काजी बाजार स्थित अपनी दुकान पर बैठे रितेश पटवा और उनके भाई विकास पटवा पर पट्टीदारों ने अचानक तलवार और फसुली से हमला कर दिया था। इस हमले में रितेश की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि विकास गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घटना के बाद रितेश की मां निर्मला देवी ने थाना में आवेदन देकर करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है और पुलिस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
