कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, सिवान समेत कई स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
यात्रियों की बढ़ी परेशानी, रेलवे ने कई गाड़ियों के रूट में किया संशोधन
सिवान: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व में अधिसूचित ट्रेनों के मार्ग में बदलाव कर एक बार फिर यात्रियों को परेशानी में डाल दिया है। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आगामी दिनों में कुछ प्रमुख ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है जिससे सिवान, गोरखपुर, देवरिया समेत कई प्रमुख स्टेशन प्रभावित होंगे।
परिवर्तित ट्रेनों का विवरण:
🔹 15109 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस
- चलने की तिथि: 2 व 4 जुलाई
- नया मार्ग: छपरा-भटनी-मऊ-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल
- नहीं रुकेगी: देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग
🔹 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
- चलने की तिथि: 30 जून व 3 जुलाई
- नया मार्ग: बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-मऊ-इन्दारा-फेफना-छपरा
- नहीं रुकेगी: गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, भाटपार रानी, मैरवा, सिवान
🔹 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस
- चलने की तिथि: 1 व 3 जुलाई
- नया मार्ग: छपरा-फेफना-इन्दारा-मऊ-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी
- नहीं रुकेगी: सिवान, मैरवा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोंडा
रेलवे द्वारा इन मार्ग परिवर्तनों के कारण यात्रियों को अपने यात्रा कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ेगा। खासकर सिवान, गोरखपुर व आसपास के जिलों के यात्रियों के लिए यह फैसला असुविधाजनक साबित हो सकता है।
