थानाध्यक्ष व एएलटीएफ प्रभारी पर गिरी गाज, शराब खेप पास कराने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
ऑडियो वायरल होते ही एसपी ने की सख्त कार्रवाई, नौतन थानाध्यक्ष उमेश पासवान व एएलटीएफ प्रभारी मनोज कुमार निलंबित
सिवान: शराब की खेप को पास कराने से जुड़ा एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। वायरल ऑडियो में नौतन थानाध्यक्ष उमेश पासवान व एएलटीएफ प्रभारी मनोज कुमार की संलिप्तता की बात सामने आने के बाद एसपी अमितेश कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उनके विरुद्ध नौतन थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।
मामले की जांच एसडीपीओ सदर टू मैरवा व अंचल निरीक्षक मैरवा द्वारा की गई थी। अंचल निरीक्षक मुकेश कुमार झा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि 1 जून को एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें दो व्यक्ति—मठिया निवासी थाना के निजी चालक प्रमोद कुमार राम और खलवा निवासी चीकू सिंह उर्फ चीकू राय उर्फ आर्यन—के बीच बातचीत रिकॉर्ड है। बातचीत में साफ तौर पर नौतन थानाध्यक्ष व एएलटीएफ प्रभारी को दस-दस हजार रुपये देने की बात हो रही है और गाड़ी को पास कराने का संदर्भ दिया जा रहा है।
जांच में पाया गया कि 31 मई को थानाध्यक्ष उमेश पासवान, पीएसआई धीरज कुमार, रितेश कुमार सिंह, ललन कुमार व एएसआई मनोज कुमार सशस्त्र बल के साथ विशेष छापेमारी पर निकले थे और रात 9:30 बजे थाना लौटे। थानाध्यक्ष व एएलटीएफ प्रभारी की भूमिका को जांच में संदिग्ध माना गया है, जबकि चालक प्रमोद कुमार राम की संलिप्तता स्पष्ट रूप से पाई गई।
एसपी अमितेश कुमार ने कहा कि बिहार उत्पाद एवं निषेध अधिनियम के तहत कर्तव्य में लापरवाही व नियमों की अवहेलना के आधार पर दोनों अधिकारियों को निलंबित किया गया है। मामला संवेदनशील होने के कारण उच्चस्तरीय जांच भी आगे की जा रही है।
