Explore

Search

July 10, 2025 4:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

लकड़ी नबीगंज : जगतपुर चौमुखा में शरारती तत्वों के हमले से युवक की मौत, गांव में पसरा मातम

जगतपुर चौमुखा में शरारती तत्वों के हमले से युवक की मौत, गांव में पसरा मातम
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

रात में घायल अवस्था में घर लौटा युवक, कुछ देर बाद तोड़ा दम, सात लोगों पर हत्या का आरोप

लकड़ी नबीगंज (सिवान): थाना क्षेत्र के जगतपुर चौमुखा गांव में शुक्रवार की रात शरारती तत्वों द्वारा किए गए हमले में 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान श्याम बहादुर सिंह के पुत्र चंद्रशेखर कुमार सिंह उर्फ शीतेश सिंह के रूप में हुई है।

स्वजनों ने बताया कि चंद्रशेखर शुक्रवार की रात किसी कार्यवश बाहर गया था। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। देर रात वह कराहते हुए किसी तरह घर पहुंचा और स्वजनों को हमले की जानकारी देने के बाद बिस्तर पर लेट गया। कुछ ही देर में उसकी स्थिति बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। भाई शशिशेखर सिंह, रविशेखर सिंह समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

इस घटना को लेकर मृतक के पिता श्याम बहादुर सिंह ने गांव के ही सात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन स्वयं थाना अध्यक्ष के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने परिजनों को निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर अविवाहित था और परिवार में सबसे छोटा था। उसकी मौत से गांव में शोक का माहौल है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर