बकरीद पर संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती, प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दारौंदा में 22 मजिस्ट्रेट तैनात, सीसीटीवी व सोशल मीडिया पर भी रहेगी कड़ी निगरानी
दारौंदा (सिवान): शनिवार को मनाए जाने वाले बकरीद पर्व को लेकर प्रखंड प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर ली है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 22 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इनके नेतृत्व में संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है।
प्रभारी बीडीओ वैभव शुक्ला ने बताया कि सुबह चार बजे से गश्ती शुरू कर दी जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ-साथ सादे लिबास में अधिकारी भी क्षेत्र में मौजूद रहेंगे।
सोशल मीडिया पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। व्हाट्सएप और फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
प्रखंड के सभी पंचायतों के मंदिरों और मस्जिदों पर पंचायत प्रतिनिधि और प्रशासन की नजर रहेगी।
दारौंदा निवासी कादिर अहमद ने बताया कि ईदगाह की साफ-सफाई पूरी कर ली गई है। सुबह 8:30 बजे बड़ी ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा की जाएगी। नमाजियों के लिए पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।
बाजारों में शुक्रवार देर शाम तक त्योहार को लेकर जबरदस्त चहल-पहल देखी गई। लोग बकरा, सेवई, कपड़े व अन्य सामग्री की खरीदारी में व्यस्त रहे।
