बकरीद पर भी नहीं मिला वेतन, नाराज शिक्षकों ने जताई गहरी पीड़ा
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
बड़हरिया प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक हुए मायूस, बैंक की तकनीकी गड़बड़ी बनी वजह
बड़हरिया (सिवान): बकरीद जैसे बड़े त्योहार पर भी प्रखंड के शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से गहरा असंतोष और नाराजगी देखी जा रही है। तीन दिनों तक चलने वाले इस पर्व की रौनक फीकी पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
शिक्षकों ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से वेतन भुगतान के लिए समय पर प्रक्रिया पूरी कर दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद बैंक द्वारा भुगतान नहीं किया गया।
सूत्रों के अनुसार,
- सभी शिक्षकों की उपस्थिति रिपोर्ट समय से जिला कार्यालय को भेज दी गई थी।
- जिला शिक्षा विभाग द्वारा वेतन भुगतान की एडवाइस भी समय पर बैंक को भेज दी गई थी।
- बावजूद इसके, या तो बैंक की लापरवाही या फिर सर्वर की तकनीकी गड़बड़ी के कारण अब तक भुगतान नहीं हो सका।
प्रगतिशील प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मंगल कुमार साह ने बताया कि शिक्षक दो दिनों से बैंक के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। बैंक मैनेजर ने तकनीकी गड़बड़ी की बात कहते हुए दो दिनों में भुगतान का भरोसा दिया है।
शिक्षकों का कहना है कि बिना वेतन के न तो खरीदारी हो सकी और न ही पर्व की तैयारी, जिससे परिवार के साथ ईद मनाने का उत्साह ठंडा पड़ गया है।
