गुमटी नुमा दुकान से चोरी के मामले में चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
✒️ स्वराज सिंह
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान, पुलिस की तत्परता से चोर चढ़ा हत्थे
हसनपुरा (सीवान): एमएच नगर थाना के सामने स्थित गुमटी नुमा दुकान में बीते सोमवार की रात हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अरंडा निवासी सुफियान अली को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, जिसमें कथित चोर की पहचान स्पष्ट हो गई। इसके बाद पुअनि सोहन मिश्र ने बीती रात सुफियान अली के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि सोमवार रात गंगा साह की गुमटी दुकान का ताला तोड़कर, उसमें रखे नगद 8,000 रुपये चोरी कर लिए गए थे। इस घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से चोरी का मामला सुलझ गया और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
