Explore

Search

July 10, 2025 4:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में जन सुराज ने निकाला कैंडल मार्च

नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में जन सुराज ने निकाला कैंडल मार्च
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

गांधी मैदान से जेपी चौक तक जन आक्रोश, कहा – बिहार सरकार जानमाल की सुरक्षा में असफल

सिवान: जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की शाम कुढ़नी (मुजफ्फरपुर) में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या की हृदयविदारक घटना के खिलाफ गांधी मैदान से जेपी चौक तक कैंडल मार्च निकाला।

जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि यह घटना दिल्ली के निर्भया कांड से भी ज्यादा भयावह है। उन्होंने कहा कि पीड़िता को समय रहते इलाज नहीं मिल पाने के पीछे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही जिम्मेदार है।

मुख्य प्रवक्ता डॉ. कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि इस घिनौनी वारदात के विरोध में जिले के हर प्रखंड में कैंडल मार्च आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार आम लोगों की सुरक्षा में पूरी तरह असफल हो चुकी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

मार्च में शामिल प्रमुख नेता:
जिला महासचिव नूर आलम सिद्दीकी, महिला अध्यक्ष पिंकी देवी, अनुमंडल सचिव नरसिंह चौहान, मुन्ना पांडेय, डॉ. सतीश कुमार, पूर्व प्रमुख अली, अभिषेक कुमार सिंह, अजीत सिंह, जय करण महतो, रानू कुमार, वार्ड पार्षद आजम अली, दीपिका, अनीता, पुण्य देव प्रसाद सहित सैकड़ों जन सुराज कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभी ने मोमबत्तियों के साथ पीड़िता को श्रद्धांजलि दी और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर