Explore

Search

July 12, 2025 9:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : प्रधानमंत्री के संभावित सिवान दौरे को लेकर डिप्टी सीएम ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

जसौली में बनेगा भव्य मंच, 20 जून को सारण प्रमंडल के तीन जिलों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

सिवान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित सिवान दौरे को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। 20 जून को संभावित इस ऐतिहासिक दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल पचरुखी प्रखंड अंतर्गत जसौली गांव में तैयारी प्रारंभ हो गई है। शुक्रवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल तथा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर रहा। कार्यक्रम स्थल व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की विशेष तैनाती की गई थी।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, “यह दौरा सिवान के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। प्रधानमंत्री द्वारा जिले को करोड़ों की सौगात दी जा सकती है। पार्टी संगठन पूरे जोश से तैयारियों में जुटा है। अनुमान है कि सभा में तीन लाख से अधिक लोग शामिल होंगे।”

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पार्किंग व्यवस्था कार्यक्रम स्थल से 500 मीटर के अंदर ही सुनिश्चित की जाए ताकि यातायात नियंत्रण में रहे और आम जनता को सुविधा मिले।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल ने भी पुष्टि की कि प्रधानमंत्री सारण प्रमंडल के तीन प्रमुख जिले – सिवान, छपरा और गोपालगंज – के नागरिकों को एक साथ संबोधित करेंगे।

निरीक्षण के दौरान विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, डीजी विनय कुमार, डीएम डा. आदित्य प्रकाश, एसपी अमितेश कुमार सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री ने मंच निर्माण, सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण एवं समग्र व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।

प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर जिले में राजनीतिक सरगर्मी और जन उत्साह चरम पर है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर