शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए 882 अभ्यर्थी, 253 हुए सफल घोषि
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
राजेंद्र स्टेडियम में संपन्न हुआ गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता जांच, डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण
सिवान: विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन को लेकर गुरुवार को राजेंद्र स्टेडियम में शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें 882 अभ्यर्थी शामिल हुए। कुल 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था, लेकिन इनमें से 882 ने ही परीक्षा में भाग लिया।
परीक्षा की शुरुआत 1600 मीटर दौड़ से हुई, जिसमें 263 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीना माप की गई, जिसमें 5 उम्मीदवार मापदंडों पर खरे नहीं उतरे। एक अभ्यर्थी लंबी कूद के बाद अन्य परीक्षणों में शामिल नहीं हुआ।
257 अभ्यर्थियों ने ऊँची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 4 अभ्यर्थी चिकित्सीय परीक्षण में असफल रहे। अंततः 253 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता के सभी परीक्षणों में सफल और चिकित्सकीय रूप से फिट पाए गए। इन सफल अभ्यर्थियों की सूची सिवान एनआईसी वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है।
परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार भी राजेंद्र स्टेडियम पहुंचे और परीक्षा की प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रक्रियाएं विभागीय मार्गदर्शिका के अनुसार निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूर्ण की जाएं।
