Explore

Search

July 10, 2025 3:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

रेल यात्री का छूटा हुआ सामान आरपीएफ ने किया बरामद, महिला को सौंपा गया सुरक्षित बैग

रेल यात्री का छूटा हुआ सामान आरपीएफ ने किया बरामद, महिला को सौंपा गया सुरक्षित बैग
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सिवान जंक्शन पर अवध आसाम एक्सप्रेस से मिले चार बैग, आरपीएफ ने ईमानदारी से महिला यात्री को लौटाया सामान

सिवान: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सिवान की तत्परता और ईमानदारी का एक और उदाहरण सामने आया जब एक महिला यात्री द्वारा ट्रेन में छोड़ा गया सामान बरामद कर सुरक्षित रूप से वापस सौंपा गया

आरपीएफ उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि गाड़ी संख्या 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस के बी-1, बी-2 और बी-3 कोच के बाथरूम के पास चार काले रंग के बैग छूटे हुए मिले।

ड्यूटी पर तैनात पाली प्रभारी एएसआई मयंक भूषण तिवारी और कांस्टेबल जगतपाल यादव ने ट्रेन के सिवान जंक्शन पर पहुंचते ही संबंधित कोचों से सभी बैग बरामद किए

जांच के बाद पता चला कि बैग महिला यात्री गुल बहार खातून का है। उन्हें मोबाइल पर संपर्क कर स्टेशन बुलाया गया, जहां उन्होंने अपना आधार कार्ड दिखाकर पहचान सुनिश्चित की

बरामद सामान में घरेलू वस्तुएं, कपड़े, बर्तन व कास्मेटिक आदि शामिल थे, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹12,000 बताई गई है। सत्यापन के उपरांत आरपीएफ ने सभी सामान महिला को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया

आरपीएफ की इस ईमानदार और संवेदनशील पहल की लोगों ने सराहना की है।

 

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर