बिजली कर्मियों की तत्परता से चार प्रखंडों में बहाल हुई बिजली आपूर्ति
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
आंधी-पानी से बिगड़ी व्यवस्था को कर्मठ टीम ने किया दुरुस्त, कंपनी ने युद्धस्तर पर चलाया मरम्मत कार्य
सिवान: जिले के गोरेयाकोठी, बड़हरिया, लकड़ीनबीगंज और बसंतपुर प्रखंडों में बीते दिनों आई तेज आंधी-पानी से बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो गई थी, लेकिन बिजली कंपनी के कर्मठ और समर्पित कर्मचारियों की तत्परता से अब पूरी तरह से आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि आंधी-तूफान में 350 से अधिक बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए थे, जबकि 10 से अधिक ट्रांसफॉर्मर व उनके स्ट्रक्चर पूरी तरह गिर चुके थे। हालात बेहद चुनौतीपूर्ण थे, लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने आपदा के तुरंत बाद राहत व मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी बिजलीकर्मियों की छुट्टियां तत्काल रद्द कर दी गईं और अतिरिक्त टीमों को प्रभावित इलाकों में भेजा गया। कर्मचारियों ने बिना रुके दिन-रात मेहनत कर पहले ही दिन 33 केवी लाइन को और अगले दिन 11 केवी लाइन को भी पूरी तरह बहाल कर दिया।
प्रभावित इलाकों में अब सामान्य रूप से बिजली आपूर्ति बहाल हो चुकी है, और स्थानीय लोगों ने बिजलीकर्मियों के समर्पण की सराहना की है।
