Explore

Search

July 12, 2025 9:01 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : एसपी ने की गंभीर मामलों की समीक्षा, थानाध्यक्षों को दिए सख्त निर्देश

एसपी ने की गंभीर मामलों की समीक्षा, थानाध्यक्षों को दिए सख्त निर्देश
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

जिला समाहरणालय सभागार में हुई क्राइम मीटिंग, अपराध नियंत्रण और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा

सिवान: पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने गुरुवार को जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग कर पिछले माह हुए गंभीर अपराधों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आपराधिक घटनाओं, लंबित कांडों के निष्पादन, शराब तस्करी पर रोक, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, और विधि-व्यवस्था से जुड़े कई बिंदुओं पर स्पष्ट निर्देश दिए

एसपी ने कहा कि गंभीर शीर्ष के कांडों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने थानावार आंकड़ों के आधार पर कुर्की-जब्ती, निष्पादन की प्रगति, लंबित कांडों की स्थिति की गहन समीक्षा की और निष्पादन में तेजी लाने को कहा।

शराब तस्करों के विरुद्ध सख्ती
एसपी ने शराब माफियाओं की गतिविधियों पर रोक लगाने, सक्रिय निगरानी, और प्रभावी छापेमारी के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शराब बरामदगी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी
मीटिंग में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाएं और किसी भी अवैधानिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें

अन्य निर्देश:

  • मिशन वात्सल्य पोर्टल से संबंधित निर्देश
  • एचएचडी मशीन से वसूली गई शमन राशि को समय पर राजकोष में जमा करने का निर्देश
  • पुलिस बल द्वारा हेलमेट का अनिवार्य उपयोग
  • इलाकों में सक्रिय निगरानी रखने और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश

बैठक में सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे और उन्हें स्पष्ट रूप से जिम्मेदारी का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया।

 

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर