डीएम ने किसानों के बीच किया धान व ढैंचा बीज का वितरण, कृषि योजनाओं की दी जानकारी
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
ई-किसान भवन हुसैनगंज में हुआ कार्यक्रम, किसानों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील
सिवान: जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने गुरुवार को हुसैनगंज प्रखंड स्थित ई-किसान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किसानों के बीच धान एवं ढैंचा बीज का वितरण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
बीज वितरण के साथ-साथ जिलाधिकारी ने कृषि से संबंधित सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक संख्या में लें और वैज्ञानिक तरीकों से खेती कर अपनी आमदनी बढ़ाएं।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कृषि विभाग किसानों की हरसंभव सहायता के लिए तत्पर है और जिले में कृषि उत्पादन को बेहतर बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
