डीएम ने की बाढ़ व सुखाड़ की पूर्व तैयारियों की समीक्षा, सभी विभागों को दिए निर्देश
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सिवान में संभावित आपदाओं से निपटने की रणनीति पर जिलाधिकारी ने की बैठक, SOP के तहत 26 बिंदुओं पर समीक्षा
सिवान: जिले में संभावित बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में पूर्व तैयारियों की गहन समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान विभागीय मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अंतर्गत निर्धारित 26 बिंदुओं के आधार पर सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बाढ़ की दृष्टि से महत्वपूर्ण बिंदु:
- जल संसाधन विभाग को जिले के तीन प्रमुख तटबंधों की सुरक्षा कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश।
- बाढ़ के दौरान नाव संचालन हेतु निजी देशी नावों का निबंधन, उनकी क्षमता निर्धारण तथा एकरारनामा की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को दिया गया।
स्वास्थ्य और दवा आपूर्ति:
- सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि बाढ़ व आपदा के समय आवश्यक सभी मानव दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें और उसका विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
कृषि क्षति और वैकल्पिक योजना:
- जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए आकस्मिक फसल योजना तैयार करें। इसके साथ ही यदि फसल या बिचड़ों को क्षति होती है, तो उसके लिए वैकल्पिक फसल योजना, बीज, प्रकार एवं लक्ष्य के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी:
- अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन)
- सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी
- जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के प्रोग्रामर, लिपिक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आपदा प्रबंधन एक सामूहिक जिम्मेदारी है और सभी विभागों को समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करनी होंगी, ताकि आपदा के समय आमजन को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
