विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर परिषद ने शुरू किया “एक पेड़ मां के नाम” अभियान, 13 स्थानों पर लगाए जाएंगे 910 पौधे
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
मुख्य पार्षद सेंपी देवी और कार्यपालक पदाधिकारी ने किया शुभारंभ, पौधों की देखरेख करेंगी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं
सिवान: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर परिषद सिवान द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” पौधारोपण अभियान की शुरुआत गांधी मैदान से की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य पार्षद सेंपी देवी, उप मुख्य पार्षद किरण गुप्ता तथा कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने छायादार एवं फलदार पौधे लगाकर किया।
नगर परिषद द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान 31 अगस्त तक चलेगा, जिसके अंतर्गत शहर के 13 स्थानों पर कुल 910 पौधे लगाए जाएंगे। अभियान की विशेष बात यह है कि इन पौधों की देखभाल अगले दो वर्षों तक स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी, जिससे न सिर्फ पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि महिलाओं को भी सशक्त बनाया जाएगा।
मुख्य पार्षद सेंपी देवी ने कहा कि “बढ़ते तापमान और ग्लोबल वार्मिंग से निपटने का सबसे कारगर उपाय वृक्षारोपण है। यह अभियान हर नागरिक के लिए एक भावनात्मक और सामाजिक जिम्मेदारी का अवसर है।”
इस अवसर पर नगर प्रबंधक बालेश्वर राय, स्वच्छता पदाधिकारी उज्जवल कुमार, सिटी मिशन मैनेजर संजय कुमार, नक्शा प्रभारी अक्षत रोशन सहित अन्य अधिकारी और नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।
