Explore

Search

July 16, 2025 7:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान जंक्शन पर अवैध वेंडरों के खिलाफ आरपीएफ का अभियान, दो गिरफ्तार

सिवान जंक्शन पर अवैध वेंडरों के खिलाफ आरपीएफ का अभियान, दो गिरफ्तार
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सिवान: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गुरुवार को सिवान जंक्शन पर अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। आरपीएफ उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि अभियान के तहत प्लेटफॉर्म संख्या तीन के पश्चिमी छोर पर एक व्यक्ति को बाल्टी में चना बेचते हुए तथा दूसरे को परात में चावल और अंडा बेचते हुए पकड़ा गया।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान जितेंद्र दास और धीरज कुमार के रूप में की गई है। दोनों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरपीएफ ने बताया कि अवैध वेंडरों पर निगरानी और सघन अभियान आगे भी जारी रहेगा।

 

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर