Explore

Search

July 16, 2025 7:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : बकरीद को लेकर डीएम और एसपी ने की शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील

बकरीद को लेकर डीएम और एसपी ने की शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क, सभी संवेदनशील इलाकों में दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात

सिवान: बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने की, जिसमें पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार सहित अन्य अधिकारी और शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

डीएम ने कहा कि बकरीद सामाजिक एकता, त्याग और भाईचारे का प्रतीक है, इसे हर हाल में शांति और सद्भाव के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने जानकारी दी कि जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में वरीय अधिकारी नियमित भ्रमण कर विधि-व्यवस्था की निगरानी करेंगे, और वे स्वयं एसपी के साथ अलग-अलग स्थानों पर भ्रमणशील रहेंगे।

अफवाह फैलाने वालों और तेज बाइकर्स पर होगी कार्रवाई
डीएम ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर प्रशासन की सख्त नजर है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि तेज रफ्तार से बाइक चलाने वाले युवाओं पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी

एसपी अमितेश कुमार ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह गंभीर है, और त्योहार के दौरान शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं और लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।

बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने भी कई अहम सुझाव दिए, जिस पर जिलाधिकारी ने आभार जताते हुए कहा कि प्रशासन त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर