हसनपुरा: अवैध सफेद बालू खनन में ट्रैक्टर जब्त, एक लाख से अधिक की क्षति का मामला दर्ज
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
कबिलपुरा में दाहा नदी किनारे की गई छापेमारी, चालक मौके से फरार, एमएच नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज
हसनपुरा (सिवान): एमएच नगर थाना क्षेत्र के कबिलपुरा स्थित दाहा नदी किनारे अवैध सफेद बालू खनन के मामले में जिला खनन विभाग की कार्रवाई तेज हो गई है। 29 मई को खनन निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया।
छापेमारी की भनक लगते ही चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। जब्त किए गए ट्रैक्टर को थाने लाकर खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। खनन निरीक्षक ने एफआईआर में कुल ₹1,04,260 की राजस्व क्षति का उल्लेख किया है।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है और फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है। खनन विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
