दारौंदा में बिजली चोरी करते 11 लोग पकड़े गए, प्राथमिकी दर्ज कर लगाया गया जुर्माना
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
विद्युत विभाग की सघन छापेमारी में खुली पोल, लाखों की क्षति का अनुमान
दारौंदा (सिवान): विद्युत विभाग की ओर से बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन जून को बलुही, रामगढ़ा, मड़सरा, बगौरा, वृत्ति टोला, जलालपुर सहित अन्य क्षेत्रों में सघन छापेमारी की गई। इस दौरान 11 लोगों को ऊर्जा चोरी करते हुए पकड़ा गया, जिन पर प्राथमिकी दर्ज कर भारी जुर्माना लगाया गया है।
विद्युत कनीय अभियंता दीपक कुमार द्वारा इन सभी पर दारौंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विभाग ने ऊर्जा चोरी के कारण विभाग को हुए नुकसान की भरपाई के लिए संबंधित उपभोक्ताओं पर जुर्माना भी ठोका है।
इन उपभोक्ताओं पर दर्ज हुई प्राथमिकी और लगाया गया जुर्माना:
- मड़सरा: लालबाबू यादव ₹6541, हरिकिशोर यादव ₹30623
- बलुही: शत्रुघ्न साह ₹41812, रामचंद्र साह ₹21432, भोला साह ₹34129, पुनदेव साह ₹38536
- रामगढ़ा: हदीद मियां ₹38588
- जलालपुर दक्षिण मठिया: इंदु देवी ₹30176, रघुवंश गिरि ₹28413
- वृत्ति टोला: रितेश सिंह ₹19565
- बगौरा: नंदलाल प्रसाद ₹25722
कनीय अभियंता ने स्पष्ट किया कि आगे भी ऐसे छापेमारी अभियान जारी रहेंगे और बिजली चोरी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
