खाना बनाते समय झोपड़ी में लगी आग, 50 हजार से अधिक की संपत्ति राख
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
गुठनी थाना क्षेत्र के पड़री गांव में मंगलवार की शाम घटी घटना, परिवार हुआ बेघर
गुठनी (सिवान): गुठनी थाना क्षेत्र के पड़री गांव में मंगलवार की शाम एक झोपड़ी में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई, जिससे करीब 50 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में घर का सारा सामान खाक हो गया। हालांकि ग्रामीणों और अग्निशमन विभाग की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी कमलेश राम की पत्नी सुंदरी देवी शाम के समय झोपड़ी में खाना बना रही थीं। इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने झोपड़ी में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे घर में फैल गई।
स्वजनों के शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा हुए और आग बुझाने में जुट गए। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, चौकी, जरूरी कागजात और बैंक पासबुक समेत करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो चुकी थी।
सुंदरी देवी ने बताया कि आग की वजह से अब उनका परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व कर्मचारी और अंचल निरीक्षक मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया।
इस संबंध में अंचलाधिकारी डॉ. विकास कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। जैसे ही आवेदन प्राप्त होगा, मामले की जांच कर वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
