आंदर : “हमारा बूथ सबसे मजबूत” अभियान के तहत भाकपा माले की कार्यशाला आयोजित
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का संकल्प, बीएलए को दिया गया प्रशिक्षण
आंदर (सिवान): प्रखंड मुख्यालय स्थित एक मैरेज हॉल में बुधवार को भाकपा माले द्वारा “हमारा बूथ सबसे मजबूत” अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) को प्रशिक्षण देकर उन्हें बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माले के प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में माले के जिला सचिव हंसनाथ राम उपस्थित रहे। हंसनाथ राम ने अपने संबोधन में कहा कि आरएसएस और बीजेपी सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, लेकिन देश की जनता अब उनके खिलाफ एकजुट हो रही है। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर एजेंट की जिम्मेदारी है कि वे छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ें, फर्जी नाम हटाएं और नामों में सुधार कराएं। यही चुनाव की तैयारी का पहला और महत्वपूर्ण चरण है।
प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर ने सदस्यता अभियान पर बल देते हुए कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना ही हमारा लक्ष्य है।
इस अवसर पर पूर्व मुखिया प्रेम राम, ललन यादव, पंचायत समिति सदस्य मुन्ना साह, मुखिया प्रतिनिधि दीनानाथ राम, श्रीराम मांझी और विनोद यादव समेत कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।
