क्रिकेट खेलने के विवाद में दो पक्षों में चाकूबाजी, आधा दर्जन से अधिक घाय
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
कपिया गांव में मामूली कहासुनी ने लिया हिंसक रूप, गंभीर रूप से घायल कई लोग सदर अस्पताल रेफर
महाराजगंज (सिवान): थाना क्षेत्र के कपिया गांव में बुधवार को क्रिकेट खेलने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा। दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
घायलों को तत्काल महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान धीरज कुमार, सुनील चौहान, सचिन चौहान, पृथ्वी महतो, सजना कुमारी और विमल देवी समेत अन्य के रूप में हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, क्रिकेट खेलने के दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो बढ़ते-बढ़ते मारपीट और फिर चाकूबाजी में तब्दील हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है।
सूचना मिलते ही महाराजगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
