Explore

Search

July 16, 2025 8:17 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गुठनी नगर पंचायत में जल जमाव से लोग परेशान, स्वच्छता व्यवस्था पर उठे सवाल

गुठनी नगर पंचायत में जल जमाव से लोग परेशान, स्वच्छता व्यवस्था पर उठे सवाल
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

पहली बारिश में ही खुली नगर प्रशासन की पोल, सोनार टोली और मुख्य सड़कों पर जमा हुआ गंदा पानी

गुठनी (सिवान): मौसम की पहली ही बरसात ने गुठनी नगर पंचायत की स्वच्छता और नाला व्यवस्था की पोल खोल दी है। नगर के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सबसे खराब स्थिति गुठनी बाजार के सोनार टोली काली मंदिर से लेकर मुख्य सड़क तक जाने वाले रास्ते की है। यहां नाले का गंदा पानी और कचरा सड़कों पर फैल गया है, जिससे इस मार्ग से गुजरना लोगों के लिए दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है, हर साल हल्की बारिश में ही यहां पानी भर जाता है।

गुठनी पश्चिमी क्षेत्र में डॉ. मुकुल वर्मा के घर के समीप, दुर्गा मंदिर से सेलौर जाने वाली सड़क, और चिक टोली से भुवन सिंह के दरवाजे तक की सड़कें भी जलजमाव की चपेट में हैं। इन जगहों पर नाले की सफाई न होने के कारण गंदा पानी भर गया है और उससे उठती बदबू ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।

हालांकि नगर पंचायत बनने के बाद कई समस्याओं का समाधान हुआ है, लेकिन इन क्षेत्रों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। मुख्य पार्षद राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि नगर पंचायत में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। सोनार टोली के नाले को जल्द ही दुरुस्त कर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

स्थानीय लोग उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार नगर प्रशासन जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान करेगा, ताकि आने वाले मानसून में ऐसी स्थिति न दोहराई जाए।

 

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर