Explore

Search

July 16, 2025 9:07 pm

लेटेस्ट न्यूज़

असांव : सर्पदंश से महिला की मौत, गांव में छाया मातम

सर्पदंश से महिला की मौत, गांव में छाया मातम
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

अर्कपुर की सफीना बेगम को सांप ने डंसा, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

असांव (सिवान): थाना क्षेत्र के अर्कपुर गांव में मंगलवार देर शाम सर्पदंश की घटना में एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान समसुल मियां की पत्नी 55 वर्षीय सफीना बेगम के रूप में की गई है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है और स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार, सफीना बेगम मंगलवार की शाम अपने घर के आगे बरगद के पेड़ के नीचे बंधी बकरी को घर लाने गई थीं। इसी दौरान वहां छिपे सांप ने उन्हें डंस लिया। डंसते ही वे बेसुध होकर गिर पड़ीं। परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार सुबह मृतका के घर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जो शोक-संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाते नजर आए। अर्कपुर पंचायत के मुखिया अमरनाथ राम ने शव का पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी, लेकिन परिजनों ने इससे इन्कार कर दिया।

इस घटना से ग्रामीणों में भय और दुख का माहौल बना हुआ है। लोगों ने प्रशासन से सर्पदंश जैसी घटनाओं से बचाव हेतु जनजागरूकता और प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों को सतर्क रखने की मांग की है।

 

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर