Explore

Search

July 12, 2025 8:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

रघुनाथपुर : मानसून से पहले ही नाली के पानी ने खोल दी व्यवस्था की पोल, ग्रामीण बेहाल

मानसून से पहले ही नाली के पानी ने खोल दी व्यवस्था की पोल, ग्रामीण बेहाल
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

गभीरार के वार्ड 11 और 12 में नाली का पानी सड़कों पर फैला, बैंक, पोस्ट ऑफिस और स्कूल जाने वालों की मुश्किलें बढ़ीं

रघुनाथपुर (सिवान): मानसून की दस्तक से पहले ही रघुनाथपुर प्रखंड के गभीरार गांव के वार्ड संख्या 11 और 12 में नाली की बदहाल व्यवस्था ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यहां बदबूदार नाली का पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे न सिर्फ राहगीरों को दिक्कत हो रही है, बल्कि आसपास के लोगों का जीना भी दुश्वार हो गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में हुई बेमौसम बारिश ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल दी है। यह सड़क पंजाब नेशनल बैंक और स्थानीय पोस्ट ऑफिस को जोड़ती है, जहां प्रतिदिन आधा दर्जन गांवों के लोग आवाजाही करते हैं। लेकिन सड़क पर जमा गंदे पानी और बदबू से बैंककर्मी, ग्राहक और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी हो रही है।

धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नाली को बने हुए करीब 10 वर्ष हो गए, लेकिन तब से इसकी सफाई या मरम्मत नहीं हुई। हल्की बारिश में भी पानी सड़कों पर फैल जाता है, और नाली की दुर्गंध पूरे क्षेत्र को प्रभावित करती है। पंकज सिंह ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि नाले का जीर्णोद्धार वर्षों पहले हुआ था, तब से अब तक कोई सुध नहीं ली गई।

स्थानीय लोगों को आशंका है कि जलजमाव और गंदगी के कारण क्षेत्र में मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां फैल सकती हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द नाली की सफाई और मरम्मत कराई जाए, ताकि मानसून के दौरान स्थिति और भयावह न हो।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर