करंट लगने से महिला घायल, खेत में चरा रही थी बकरी
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
बाला आधारपुर गांव की घटना, खेत में गिरा था विद्युत तार, अस्पताल में चल रहा इलाज
लकड़ी नबीगंज (सिवान): थाना क्षेत्र के बाला आधारपुर गांव में मंगलवार को करंट लगने की एक घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान गांव के टुकड़ म्रियां की पत्नी ओसीहाना खातून के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओसीहाना खातून मंगलवार को खेत में बकरी चरा रही थीं। इसी दौरान खेत में पहले से टूटकर गिरे बिजली के तार में करंट प्रवाहित था। वह अचानक उसकी चपेट में आ गईं और मौके पर ही घायल हो गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला को तुरंत नबीगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खेतों में लटकते या टूटे हुए विद्युत तारों को लेकर विद्युत विभाग तत्काल संज्ञान ले, ताकि इस तरह की दुर्घटनाएं न हों।
