Explore

Search

July 12, 2025 9:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : इंटर में प्रथम श्रेणी लाने वाली मुस्लिम छात्राओं को मिलेगा 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि

इंटर में प्रथम श्रेणी लाने वाली मुस्लिम छात्राओं को मिलेगा 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सिवान जिले की 2030 छात्राएं योजना की पात्र, प्रमाणपत्र और दस्तावेज जल्द जमा करने का निर्देश

सिवान: मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण मुस्लिम छात्राओं को सरकार की ओर से 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि सिवान जिले से कुल 2030 छात्राओं की सूची अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार को प्राप्त हुई है।

इस योजना के अंतर्गत पात्र छात्राओं को 15,000 रुपये की राशि सीधे उनके आधार-लिंक्ड बैंक खाते में सीएफएमएस प्रणाली से भेजी जाएगी, जिससे उन्हें आगे की पढ़ाई में आर्थिक सहायता मिल सके।

इस संदर्भ में सभी छात्राओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपने आवश्यक दस्तावेज — प्रवेश पत्र, अंक प्रमाण पत्र, पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आधार लिंक्ड बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा मोबाइल नंबर सहित — अपने विद्यालय/कॉलेज के प्राचार्य से प्रमाणित कर या स्वयं अभिप्रमाणित कर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, सिवान में जल्द से जल्द जमा करें।

देर करने की स्थिति में छात्राएं इस योजना के लाभ से वंचित रह सकती हैं।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर