Explore

Search

July 10, 2025 2:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान: गोली मारकर घायल करने के मामले में चार नामजद, पुलिस कर रही जांच

सिवान: गोली मारकर घायल करने के मामले में चार नामजद, पुलिस कर रही जांच
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

बेटी को कोचिंग छोड़कर लौट रहे थे पिता, बाइक सवार ने की फायरिंग, नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी

सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भादा पुल के समीप दो जून को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। घायल की पहचान धनौती थाना क्षेत्र के बढ़ेया गांव निवासी 45 वर्षीय मो. अमजद अली के रूप में हुई है, जो अपनी पुत्री को कोचिंग छोड़कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार ने उन पर फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद अमजद अली को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस ने पीड़ित के फर्द बयान पर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। नामजद आरोपी बढ़ेया गांव के ही निवासी अफरोज खान, सरफरोज खान, अब्दुल्लाह खान और सैफअली खान बताए गए हैं।

घायल अमजद अली ने बयान में आरोप लगाया है कि उपरोक्त चारों ने मिलकर साजिश के तहत उनकी हत्या कराने की कोशिश की। मुफस्सिल थाना प्रभारी अशोक कुमार दास ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर