Explore

Search

July 10, 2025 3:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह! 14 जनवरी को भी हुई थी मारपीट, अब पीट-पीटकर ली जान

प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह! 14 जनवरी को भी हुई थी मारपीट, अब पीट-पीटकर ली जान
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान संजय ने तोड़ा दम, पहले भी हो चुकी थी शिकायत लेकिन नहीं हुई कार्रवाई

सिवान: हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली के पास बुधवार की सुबह हुई घटना ने एक बार फिर समाज को झकझोर दिया। पचरुखी थाना क्षेत्र के भवानी मोड़ निवासी संजय कुमार (19 वर्ष) को प्रेम प्रसंग में बुरी तरह पीटकर अधमरा कर दिया गया। पुलिस की डायल 112 टीम ने घायल युवक को सड़क से उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

मृतक संजय के स्वजनों ने बताया कि उसका प्रेम संबंध हुसैनगंज थाना क्षेत्र की एक युवती से था, जो नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में किराये पर रहती थी। दोनों के बीच लंबे समय से संबंध थे, जिसकी जानकारी लड़की के परिजनों को थी। इसी को लेकर 14 जनवरी को भी संजय की जमकर पिटाई की गई थी और उसे पकड़कर पुलिस को सौंपा गया था। हालांकि उस समय किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ।

स्वजनों के अनुसार, प्रेम प्रसंग को लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। बुधवार को युवती के परिजनों ने संजय को एक बार फिर निशाना बनाया, जिससे उसकी जान चली गई। बताया गया कि मृतक संजय तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था और वर्तमान में इंटर (11वीं कक्षा) की पढ़ाई कर रहा था।

घटना के बाद परिजनों ने शव के साथ सदर अस्पताल के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती और उसकी मां को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर